तुरंत बिना ब्याज के लोन कैसे लें (Best Free 0% Interest Loan App)

Bina Interest Ke Loan Kaise Milega: दोस्तों क्या आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं बिना ब्याज के लोन कैसे लें, बिना ब्याज के लोन कहाँ मिलेगा आदि तो इस ब्लॉग पोस्ट में आपको अपने सभी सवालों का जवाब मिलने वाला है. इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको कुछ ऐसे प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बताया है जहाँ से आप बिना किसी ब्याज के लोन ले सकते हैं.

जब हमें पैसों की आवश्यकता होती है तो हम बैंक या वित्तीय संस्थाओं से लोन लेते हैं, लोन लेने में तो आसान होता है लेकिन जब हम लोन की Repayment करते हैं तो हमको ब्याज सहित लोन को चुकाना होता है जिसके कारण जितना हम लोन लेते हैं उससे कहीं अधिक पैसे हमें ऋणदाता को वापस चुकाने होते हैं.

और अगर आप अपने निजी कार्यों के लिए पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इसमें ब्याज दरें और भी अधिक होती हैं. इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बतायेंगें जो बिना ब्याज दर पर लोन प्रदान करते हैं.

तो चलिए अधिक समय गंवाए बिना शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और जानते हैं बिना ब्याज के लोन कैसे मिल सकता है.

बिना ब्याज के लोन कैसे लें - Bina Byaj Ke Loan (Free Loan App Without Interest Rate)

बिना ब्याज के लोन कैसे लें (Get Free Loan Without Interest Rate)

अगर आप बिना ब्याज के लोन लेना चाहते हैं तो Pay Later App सबसे अच्छे विकल्प है. आप Pay Later App के द्वारा तय समय अवधि के लिए अपनी क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर तत्काल कुछ क्रेडिट लिमिट प्राप्त कर सकते हैं, जिसका इस्तेमाप आप अपने निजी खर्चों में कर सकते हैं और जब वह समय अवधि समाप्त हो जाती है तो आपको लिए गए क्रेडिट को वापस चुकाना होता है.

अधिकांश Pay Later App 15 से 30 दिनों तक ही बिना ब्याज पर क्रेडिट लिमिट प्रदान करते हैं. आप गूगल प्ले स्टोर से इन Pay Later App को डाउनलोड कर सकते हैं और बिना ब्याज के लोन ले सकते हैं.

बिना ब्याज के लोन के लिए आवेदन कैसे करें

बिना ब्याज पर लोन लेने के लिए आप निम्नलिखित तरीके से आवेदन कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से एक Pay Later App को डाउनलोड कर लीजिये. (बेस्ट Pay Later App के बारे में हमने इस लेख में आपको बताया है)
  • इसके बाद ऐप को ओपन करें और अपने मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस से ऐप में रजिस्टर कर लीजिये.
  • अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल को इंटर करके अपनी KYC कम्पलीट करें.
  • KYC कम्पलीट हो जाने के बाद ये Pay Later App आपको आपकी क्रेडिट प्रोफाइल के अनुसार क्रेडिट लिमिट ऑफर करते हैं.
  • अगर आप ऑफर किया हुआ क्रेडिट लिमिट चाहते हैं तो अपने बैंक अकाउंट की डिटेल इंटर करें.
  • अब Pay Later App आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट लिमिट को ट्रान्सफर कर देती है.
  • कई सारे ऐप अपने Wallet में भी क्रेडिट लिमिट को ट्रान्सफर कर सकते हैं जिसका इस्तेमाप आप उनके पार्टनर स्टोर से खरीददारी करने में कर सकते हैं.

तो इस प्रकार से आप Pay Later App के द्वारा बिना ब्याज के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

बिना ब्याज के लोन लेने के लिए पात्रता

बिना ब्याज के लोन लेने के लिए आपको लोन देने वाले प्लेटफ़ॉर्म के सभी नियम और कानून का पालन करना होगा तभी आपको बिना ब्याज के लोन मिल सकता है. बिना ब्याज के लोन लेने के लिए लगभग सभी प्लेटफ़ॉर्म की कुछ बेसिक क्राइटेरिया निम्नलिखित होते हैं.

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास आय का श्रोत होना चाहिए.
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए.

बिना ब्याज के लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

बिना ब्याज के Pay Later Loan लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • आय प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस

बिना ब्याज के लोन कहाँ से मिलेगा (Top 5 Best Pay Later Loan App)

आइये अब जानते हैं वह कौन से प्लेटफ़ॉर्म हैं जो आपको बिना ब्याज के लोन देते हैं. इस लेख में हमने आपको 5 बेस्ट Pay Later App के बारे में बताया है जहाँ से आप बिना ब्याज के लोन ले सकते हैं.

#1. Paytm Postpaid से बिना ब्याज के लोन प्राप्त करें

App NamePaytm: Secure UPI Payments
Credit Limit60,000 INR
Loan Type0% Interest loan
Repayment Time30 Days
Rating4.6 / 5 Star
Total Download10 Cr +
App LinkDownload Paytm

Paytm से लोन लेना आसान है यह भारत की एक टॉप ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जिसके द्वारा आप घर बैठे मोबाइल, DTH रिचार्ज, बिलों का भुगतान, टिकट बुकिंग आदि कर सकते हैं. इसके साथ Paytm से आप लोन ले सकते हैं, म्यूच्यूअल फंड, शेयर मार्केट, IPO में निवेश कर सकते हैं, ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं और भी बहुत कुछ.

आजकल Paytm Postpaid बहुत अधिक चर्चा में है. Paytm की इस सुविधा के द्वारा आप बिना किसी ब्याज के 60 हजार रूपये का लोन ले सकते हैं और इस लोन का उपयोग विभिन्न कामों में कर सकते हैं जैसे बिलों का भुगतान करने में, रिचार्ज करने में, ऑनलाइन शॉपिंग में, 1.5 करोड़ से अधिक आउटलेट में शॉपिंग करने में आदि. Paytm Postpaid Loan की समय अवधि 30 दिनों तक है, आपको 30 दिनों के अन्दर लिया गया लोन चुकाना पड़ता है.

आप Paytm App को ओपन करें और इसमें Loan & Credit वाले सेक्शन में आपको Paytm Postpaid का ऑप्शन मिलेगा जहाँ से आप 60 हजार रूपये के लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

#2. LazyPay App से 0% ब्याज पर लोन मिलेगा

App NameLazyPay: Loan App &Pay Later
Credit Limit10,000 INR
Repayment Time15 or 30 Days
Rating4.3 / 5 Star
Total Download50 Lakh +
App LinkDownload LazyPay

LazyPay App एक instant क्रेडिट लिमिट देने वाली ऐप है जिसके द्वारा आप बिना किसी ब्याज के 10 हजार रूपये तक का क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं. आप इन पैसों का इस्तेमाल 45,000+ ऑनलाइन स्टोर और व्यापारियों से ऑनलाइन खरीददारी करने में कर सकते हैं. इस क्रेडिट को आपको प्रत्येक 15 या 30 दिनों में चुकाना होता है.

आप गूगल प्ले स्टोर से LazyPay App को डाउनलोड करके इंस्टेंट क्रेडिट लिमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं, और अगर आप इस ऐप में अपनी KYC कम्पलीट करते हैं तो आप LazyPay App से अधिकतम 5 लाख रूपये तक का क्रेडिट लिमिट ले सकते हैं जिसका भुगतान आप 30 दिनों में कर सकते हैं. यदि आप अभी भुगतान करने में असमर्थ रहते हैं तो EMI के द्वारा भी भुगतान कर सकते हैं.

#3. Amazon Pay Later – ब्याज रहित लोन देने वाला ऐप

App NameAmazon Shopping
Credit Limit60,000 INR
Repayment Time3 – 12 Months
Rating4.4 / 5 Star
Total Download50 Cr +
App LinkDownload Amazon

Amazon Pay Later अमेज़न कंपनी के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए शुरू की गयी एक सुविधा है जिसके अंतर्गत Amazon के ग्राहक 60 हजार रूपये तक का क्रेडिट लिमिट प्राप्त कर सकते हैं जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन खरीददारी में किया जा सकता है.

Amazon Pay Later की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इन क्रेडिट को चुकाने के लिए आपको 3 महीनों से लेकर 12 महीनों का समय मिल जाता है. आप No Cost EMI के माध्यम से इस क्रेडिट की repayment कर सकते हैं.

Amazon Pay Later से लोन लेने के लिए आपके पास Amazon की ऐप होनी चाहिए, ऐप में आपकोPay Later का ऑप्शन मिल जायेगा, यहाँ पर आप Amazon Pay Later की सभी शर्तों को पढ़कर लोन के लिए apply कर सकते हैं.

#4. Flipkart Pay Later से बिना ब्याज के लोन मिलेगा

App NameFlipkart Online Shopping App
Credit Limit20,000 INR
Repayment Time5 Months
Rating4.4 / 5 Star
Total Download5 Cr +
App LinkDownload Flipkart

Flipkart भी Amazon की भांति ही एक e-commerce प्लेटफ़ॉर्म हैं. Flipkart भी अपने यूजर को Pay Later की सुविधा देता है. आप Flipkart Pay Later से 20 हजार रूपये का इंस्टेंट क्रेडिट ले सकते हैं जिसका उपयोग आप Myntra, Shopsy और Flipkart से शॉपिंग करने में कर सकते हैं.

आप इस क्रेडिट को अगले महीने भी चुका सकते हैं या No Cost EMI के ऑप्शन से अगले 5 महीनों में चुका सकते हैं. Flipkart ऐप पर आपको Pay Later का ऑप्शन मिल जायेगा जहाँ पर आप आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर इंटर करके Pay Later लोन के लिए apply कर सकते हैं.

#5. MobiKwik Zip Pay Later से बिना ब्याज के लोन लें

App NameMobiKwik- UPI, Bills, pay later
Credit Limit60,000 INR
Repayment Time6 – 12 Months
Rating4.3 / 5 Star
Total Download5 Cr +
App LinkDownload MobiKwik

MobiKwik भी Paytm की तरह एक ऑनलाइन भुगतान एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप मोबाइल, DTH रिचार्ज, बिल भुगतान, मनी ट्रांसफर, क्रेडिट कार्ड भुगतान, म्यूच्यूअल फंड और डिजिटल गोल्ड इन्वेस्टमेंट आदि कर सकते हैं.

MobiKwik  में Zip Pay Later की सुविधा भी है जिसके अंतर्गत आप 60 हजार रूपये तक का इंस्टेंट क्रेडिट लिमिट प्राप्त कर सकते हैं, जिसका उपयोग आप 1 लाख+ ब्रांड्स पर खरीदारी करने के लिए कर सकते हैं. आप जितना अधिक क्रेडिट का उपयोग करेंगे, आपकी क्रेडिट लिमिट उतनी ही अधिक बढ़ेगी. लोन को चुकाने के लिए आपको 6 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लगता है.

तो यह थे 5 बेस्ट ऐप जिनके द्वारा आप बिना ब्याज के लोन ले सकते हैं. चलिए अब बिना ब्याज मिलने वाले लोन के फायदे और नुकसानों के बारे में भी जान लेते हैं.

बिना ब्याज लोन लेने के फायदे

  • तुरंत लोन मिल जाता है.
  • न्यूनतम दस्स्तावेज पर लोन ले लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • लोन का इस्तेमाल आप लाखों मर्चेंट को ऑनलाइन पेमेंट करने में कर सकते हैं.
  • लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • पहली बार लिए गए लोन का समय पर भुगतान करने पर अगली बार लोन की लिमिट और बढ़ जाती है.

बिना ब्याज लोन लेने के नुकसान

  • पैसे डायरेक्ट अपने बैंक खाते में withdrawal नहीं कर सकते हैं.
  • लोन बहुत कम समय के लिए मिलता है.
  • शुरुवात में बहुत कम अमाउंट का लोन मिलता है.
  • अगर समय पर लोन की चुकौती नहीं करते हैं तो अतिरिक्त फीस देनी पड़ती है.

बिना ब्याज के लोन कैसे मिलेगा से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

बिना ब्याज के लोन कौन देता है?

बिना ब्याज के Pay Later Loan मिलता है. आप Pay Later App से बिना ब्याज के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

किस ऐप से 2 मिनट में बिना ब्याज के लोन मिलता है?

आप Paytm App के द्वारा 2 मिनट में बिना ब्याज के 60 हजार रूपये का लोन ले सकते हैं. परतुं आप इस लोन के लिए योग्य है या नहीं, इसकी जाँच Paytm एप्प पर जाकर जरूर कर लेवें.

बिना ब्याज के लोन कितने समय के मिलता है?

अधिकतर Pay Later App अधिकतम एक महीने की समय अवधि के लिए Pay Later लोन देते हैं, हालाँकि कुछ ऐप No Cost EMI पर 12 महीनों के लिए भी Pay Later लोन प्रदान करवाते हैं.

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष – बिना किसी ब्याज के लोन कैसे मिलेगा?

आज के इस आर्टिकल  में आपने जाना कि बिना ब्याज के लोन कैसे मिलेगा? और बिना ब्याज के लोन देने वाले ऐप्स कौन-कौन से हैं तथा उनके जरिये हम कैसे लोन ले सकते हैं.

हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़कर बिना ब्याज के लोन लें के बारे में अच्छी तरह पता चल गया होगा.

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें. तथा आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें हमे बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment