बजाज फिनसर्व क्या है लोन कैसे लें | Bajaj Finserv Loan

Bajaj Finserv Se Loan Kaise Le: हम सब को पैसे की ज़रूरत होती है और अपनी ज़रूरत को पूरा करने के लिए लोन एक अच्छा माध्यम है. हमें लोन कई बैंक और फाइनेंस कंपनियाँ भी देती हैं. हर कोई आसानी से मिलने वाले लोन माध्यम की खोज में रहता है. Bajaj Finserv शीघ्र लोन देने वाली कंपनी मानी जाती है जिससे घर बैठे आसानी से लोन प्राप्त किया जा सकता है. Bajaj Finserv एक ऐसी ही उभरती हुई इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली कंपनी है जो सुरक्षित भी है.

इस लेख में “Bajaj Finserv से लोन कैसे लें” “Instant Personal loan, Credit card & EMI Card” के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ लिखी गई हैं. इस लेख के माध्यम से Bajaj Finserv से लोन संबंधित विभिन्न तथ्यों को अच्छे से बताया गया है ताकि इस लेख के द्वारा लोन जानकारी व संबंधित कई बातें जानने के लिए आपका सही मार्गदर्शन हो सके.

बजाज फिनसर्व क्या है (Bajaj Finserv Kya Hai In Hindi)

बजाज फिनसर्व Instant पर्सनल लोन देने वाली जानी मानी भारतीय फाइनेंस भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कंपनी है. इसके MD Mr. Sanjiv Bajaj हैं और हेड ऑफिस पुणे में है. वर्ष 2014 में इकोनॉमिक्स टाइम्स में Bajaj Finserv को 119 वां स्थान प्राप्त था.

Bajaj Finserv से कोई भी 25 लाख तक लोन प्राप्त कर सकता है बस कुछ योग्यता प्राप्त करनी होती है. Bajaj Finserv की स्थापना वर्ष 2012 में हुई थी जो बजाज होल्डिंग्स और इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के हिस्से के रूप में जानी जाती है. इस कंपनी से लोन लेने में आसानी हो इसलिए ऐप जारी किया है जिससे ऑनलाइन मिलियन लोगों ने अब तक प्रयोग किया है.

बजाज फिनसर्व क्या है और लोन कैसे लें - Bajaj Finserv Se Loan Kaise Le

 इस कंपनी का ज़िक्र स्टॉक एक्सचेंज व नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में हुआ है जो सूची में अंकित है. Bajaj Finserv Instant loan के साथ साथ क्रेडिट कार्ड, ईएमआई कार्ड, होम लोन, इंश्योरेंस आदि देती है जिसे ऑनलाइन आसानी से प्राप्त किया जा सकता है.

Bajaj Finserv से लोन लेने की योग्यता

Bajaj Finserv से लोन लेने के लिए कुछ योग्यता का होना ज़रूरी है. जो इस प्रकार है:

  • Bajaj Finserv से लोन लेने वाला भारत का नागरिक हो.
  • लोन लेने वाले की न्यूनतम आयु 21 – 23 साल और अधिकतम आयु 55 – 60 साल हो.
  • लोन लेने वाले का अपना कोई बिज़नेस हो या कोई कार्य करता हो जिससे कमाई होती है. हर महीने कम से कम 20 हज़ार या उससे अधिक सैलरी हो.
  • लोन लेने के लिए आपके क्रेडिट स्कोर की सीमा 750 या उससे अधिक होनी चाहिए ताकि क्रेडिट स्कोर अच्छा हो.
  • लोन लेने के लिए आधार कार्ड, पेन कार्ड जो मोबाइल नंबर से लिंक हो की ज़रूरत होती है जिसकी ज़रूरत KYC जानकारी भरने के लिए होती है.
  • लोन लेने वाले का करेंट बैंक अकाउंट हो और इनकम प्रूफ के लिए बैंक स्टेटमेंट पिछले तीन महीने का ज़रूरी है.
  • लोन लेने वाले के पास अपने कार्य का 6 महीने का अनुभव हो.

जब लोन लें उससे पहले सभी जानकारियाँ अच्छे से जाँच कर ही अप्लाई करें क्योंकि लोन रिक्वेस्ट अगर रिजेक्ट हो जाती है तो 6 महीने तक आपको इंतजार करना पड़ेगा उसके बाद ही आप लोन के लिए अप्लाई कर पाओगे.

Bajaj Finserv से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

Bajaj Finserv से लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत पड़ती है जिसके ज़रिए लोन मिलता है. जो इस प्रकार है :

  • आईडेंटिटी प्रूफ के रूप में
    • आधार कार्ड
    • पासपोर्ट
    • वोटर आईडी
    • पेन कार्ड
    • ड्राइविंग लाइसेंस
  • एड्रेस प्रूफ के रूप में
    • यूटिलिटी बिल्स
    • आधार कार्ड
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • पासपोर्ट
  • इनकम प्रूफ के रूप में
    • बैंक स्टेटमेंट (करेंट बैंक अकाउंट के 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट)
    • पिछले 4 महीने की सैलरी स्लिप
    • वेरीफाई करने के लिए नेट बैंकिंग
  • केवाईसी की जानकारी की ज़रूरत होती है
    • आइटीआर रिटर्न (2 साल का)
    • फॉर्म 16
    • बिज़नेस रिकॉर्ड
    • बिज़नेस मैन के लिए टर्न ओवर रिकॉर्ड व 2 साल के बैंक स्टेटमेंट की ज़रूरत होती है

Bajaj Finserv से कितना लोन ले सकते हैं?

Bajaj Finserv से लोन कई प्रकार से लिए जा सकते हैं. Bajaj Finserv से मुख्य रूप से पर्सनल लोन के लिए 25 लाख रूपए तक मिल सकते हैं. Bajaj Finserv से तुरंत व आसानी से कोई भी प्रकार का लोन प्राप्त कर सकते हैं. Bajaj Finserv कंपनी 30 हजार के करीब न्यूनतम लोन भी देती है. शुरूवात में लोन कम मिलती है लेकिन जैसे-जैसे कस्टमर पुराने होते चले जाते हैं और सही समय में अपनी लोन राशि व ईएमआई देते हैं तो कंपनी लोन अमाउंट बढ़ोत्तरी भी कर देती है.

Bajaj Finserv से लोन चुकाने की समय अवधि

Bajaj Finserv अन्य फाइनेंस कंपनियों की तरह ही लोन चुकाने की समय सीमा 3 महीने से लेकर 12 महीने देती है. इस समय सीमा में आपको अपने लोन की पेमेंट करनी होती है. अगर समय अनुसार पेमेंट नहीं करते हैं तो अलग से चार्ज लगते हैं.

Bajaj Finserv से लोन कैसे लें (Bajaj Finserv Se Loan Kaise Le)

Bajaj Finserv से कई तरह के लोन लिए जा सकते हैं लेकिन मुख्य रूप से इंस्टेंट पर्सनल लोन लिया जाता है. लोन लेने के लिए निम्न बातें फॉलो करें.

  • Bajaj Finserv पर्सनल लोन लेने के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bajajfinserv.in/ ओपन करें.
  • ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करने के बाद Apply now के बटन पर क्लिक करें.
  • Apply now के बटन पर क्लिक करने के बाद अपनी ज़रूरी जानकारियाँ जैसे मोबाइल नंबर, नाम, पता आदि भरें.
  • जानकारी भरने के बाद Get OTP पर क्लिक करें.
  • OTP मोबाइल नंबर में आने के बाद उसे भरें व सबमिट पर क्लिक करें.
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद वहाँ दो ऑप्शन होगें. एक salaried और दूसरा self employed. आप जो हैं उसे चुनें. इसके बाद अपने जन्म की तारीख भरें.
  • जन्म की तारीख भरने के बाद अपनी महीने की सैलरी भरें.
  • महीने की सैलरी भरने के बाद पेनकार्ड नंबर भरें. फिर ईएमआई अगर पुराना कोई है तो भरें और अगर नहीं है तो 0 भरें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद दूसरा एड्रेस व ईमेल आईडी भरें. फिर जहाँ बैंक का ऑप्शन है वहाँ जिस बैंक अकाउंट है उस बैंक का नाम भरें.
  • इसके बाद अगर कोई पुराना होम लोन लिया है तो Yes पर क्लिक करें वरना No पर क्लिक करें.
  • No पर क्लिक करने के बाद get offer पर क्लिक करें.
  • Get Offer पर क्लिक करने के बाद जितना आपको लोन मिल सकता है वो स्क्रीन पर दिखेगा. Get Offer में से जो लोन राशि लेनी है वो भरें.
  • इसके बाद select tenor ऑप्शन का प्रयोग करें जितने दिनों में आप लोन वापस कर सकते हो उतने महीने पर क्लिक करें. EMI अपने हिसाब से select करें. ज्यादा राशि चुनने पर कम ईएमआई देना होगा क्योंकि आपकी लोन राशि के हिसाब से आप कितने महीने के EMI का चुनाव करते हैं उस की वजह से EMI कम ज्यादा हो सकती है.
  • इसके बाद स्क्रीन पर प्रोसेसिंग फीस देखेगी जो लोन राशि का 4 %होगा.
  • इसके बाद Apply now ऑप्शन पर क्लिक करें. उसके बाद अपनी जॉब से जुड़ी डिटेल्स भरें. फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें. इसके बाद Net Banking का ऑप्शन आएगा वहाँ लॉगिन करें जिस बैंक में सैलरी आती है. आप लॉगिन भी कर सकते हैं या skip भी कर सकते हैं.
  • इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन बजाज फाइनेंस के क्रेडिट मैनेजर के पास अप्रूव होने भेज दी जाएगी. अगर आपका लोन चेकिंग के बाद नियमानुसार योग्य हुआ तो तुरंत लोन अप्रूव हो जायेगा.

Bajaj Finserv Personal Loan उदाहरण स्वरूप कैलकुलेटर गणना

मुख्य बिंदु विवरण
बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन1 लाख
समय सीमा24 महीने
ब्याज दर13% सालाना
प्रोसेसिंग फीस1000 रूपए

Bajaj Finserv App से पर्सनल लोन प्रकार

Bajaj Finserv ऐप के कई प्रकार मिलते हैं जिन्हें आप ले सकते हैं. जैसे – प्लेक्सी लोन, ट्रैवल लोन, मैरिज लोन, सीए लोन, मेडिकल इमरजेंसी लोन, डॉक्टर्स लोन, सेल्फ इंप्लॉयड लोन आदि. जिन्हें ऑनलाइन आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. ऑप्शन चुनें और लोन सेवा को प्राप्त करें.

Bajaj Finserv पर्सनल लोन ब्याज दर

Bajaj Finserv पर्सनल लोन के रूप में अनेक प्रकार के लोन उपलब्ध कराता है उसके हिसाब से ब्याज दर होती है. जो इस प्रकार है.

  • ट्रैवल लोन – 11.49%
  • पर्सनल लोन – 11.49%
  • प्लेक्सी लोन – 11.49%
  • मेडिकल इमरजेंसी लोन – 11.49%
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट लोन – 14% से 15%
  • मैरिज लोन – 11.49
  • डॉक्टर्स लोन – 14% से 16%
  • सेल्फ इंप्लॉयड लोन – 18% या अधिक

Bajaj Finserv से लोन लेने के फायदे

Bajaj Finserv से लोन लेने के फायदे इस प्रकार हैं:

  • Bajaj Finserv से कम ज्यादा लोन राशि प्राप्त की जा सकती है.
  • लोन की राशि 24 घंटे के अंदर बैंक में ट्रांसफर हो जाती है.
  • कम ईएमआई के तौर पर 1.45% की पेमेंट होती है.
  • इस कंपनी से लोन लेने पर आसानी से लोन चुका सकते हैं.
  • कम डॉक्युमेंट्स के ज़रिए ऑनलाइन लोन मिल जाता है.
  • लोन जल्दी ही अप्रूव हो जाता है और एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगते हैं.
  • यह कंपनी प्री अप्रूव्ड लोन भी ऑफर करती है.

Bajaj Finserv EMI Card जानकारी

Bajaj Finserv EMI Card के रूप में अपने कस्टमरों को उनकी योग्यता के अनुसार कुछ लोन देता है जो pre-approved होते हैं. जिसका इस्तेमाल शॉपिंग के लिए ऑनलाइन या सामान्य मार्केट में किया जा सकता है. इस राशि की पेमेंट किस्तों में भी की जा सकती है.

 EMI कार्ड के लिए किसी भी प्रकार की कोई सिक्योरिटी या गारंटी या प्रूफ की आवश्यकता नहीं होती है. शुरू में आपको 2 लाख तक मिलते हैं. शुरू में समय सीमा 3 महीने से 24 महीने दी जाती है लेकिन अगर समय से पेमेंट करते हैं तो लोन राशि बढ़ा भी सकते हैं.

Bajaj Finserv EMI Card कार्ड घर बैठे आराम से बन जाता है और इस कार्ड से खरीदारी करने पर आपको ब्याज नहीं देना होता है. समय पर पेमेंट करने पर आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता है.

Bajaj Finserv लोन के प्रकार

Bajaj Finserv एक लिमिटेड कंपनी है जो लोन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, घर के प्रोडक्ट, रसोई के सामान, लाइफ केयर, फिटनेस से संबंधित चीज़ें आदि देते हैं. Bajaj Finserv लोन के कई प्रकार हैं जैसे होम लोन, पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड, ईएमआई स्टोर, फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट, टू और थ्री व्हीलर लोन, बिज़नेस लोन, कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन, प्रॉपर्टी लोन, गोल्ड लोन, शेयर्स लोन, स्माल पर्सनल लोन सेल्फ एंप्लॉयड के लिए, प्रॉपर्टी के लिए, एजुकेशन लोन आदि.

Bajaj Finserv के विभिन्न चार्जेस व फीस

Bajaj Finserv से लोन लेने पर कुछ फीस व चार्जेस लगते हैं. प्रोसेसिंग फीस के रूप में लोन राशि 4% लगती है साथ में टैक्स भी लगता है. अगर चेक बाउंस होता है तो टैक्स सहित हर बाउंस चेक पर ₹600 से 1200 रूपए तक लगते हैं. Penal ब्याज के रूप में टैक्स के साथ ईएमआई का 2% हर महीने लगता है.

सिक्योरिटी फीस के रूप में लोन अप्लाई करने पर ऑनलाइन अप्रूवल के लिए 4499 रूपए लगते हैं. फॉरक्लोजर चार्जेस के रूप में लोन की राशि पर 4% लगता है. पार्ट प्री – पेमेंट चार्जेस के रूप में 2% लोन राशि का प्रीपेड टैक्स सहित लगता है. आउटस्टेशन चेक के रूप में टैक्स सहित 65 रूपए लगते हैं.

Bajaj Finserv क्रेडिट कार्ड जानकारी हिंदी में

Bajaj Finserv अपने कस्टमर को क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी देती है. अगर आप ऑनलाइन पर्सनल लोन ले चुके हैं और पुराने कस्टमर हैं व समय पर पेमेंट करते हैं तो आपको आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल सकता है.

Bajaj Finserv आरबीएल से मिलकर क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा भी देती है जिसके अंतर्गत 40 हज़ार से लेकर 2 लाख रूपए तक मिलते हैं. लेकिन जैसे जैसे आप कार्ड का अच्छे से प्रयोग करेंगे क्रेडिट सीमा बढ़ भी सकती है. क्रेडिट कार्ड को Bajaj Finserv की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई कर प्राप्त भी किया जा सकता है.

FAQs: Bajaj Finserv Kya Hai In Hindi

क्या Bajaj Finserv से इंस्टेंट लोन मिल सकता है?

हाँ, Bajaj Finserv से ऑनलाइन इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल सकता है.

क्या Bajaj Finserv आरबीआई व एनबीएफसी से अप्रूव्ड है?

हाँ, Bajaj Finserv आरबीआई व एनबीएफसी से अप्रूव्ड है.

Bajaj Finserv से लोन के रूप में कितनी राशि मिलती है?

Bajaj Finserv से लोन के रूप में 25 लाख तक की राशि मिलती है जो समय पर पेमेंट करने पर बढ़ भी सकती है.

इन्हें भी पढ़े

अंतिम शब्द – बजाज फिनसर्व क्या है हिंदी में

Bajaj Finserv ऑनलाइन पर्सनल लोन के साथ-साथ ईएमआई कार्ड, क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी देती है. Bajaj Finserv एक लिमिटेड कंपनी है जो शीघ्र लोन देती है. Bajaj Finserv कई तरह के लोन भी देती है व सुविधाएँ प्रदान करती है जिसकी प्रक्रिया आसान होती है.

इस लेख में “Bajaj Finserv से कैसे लोन लें” के बारे में जानकारी लिखने के साथ-साथ Bajaj Finserv EMI कार्ड व क्रेडिट कार्ड के बारे में भी लिखा गया है. Bajaj Finserv लोन से जुड़ी अनेक बातों को इस लेख के माध्यम से सही रूप से जान पायेगें.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रणजीतसिंह है और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक Youtuber हूँ. LoanKaise.com ब्लॉग पर हम आपको विभिन्न प्रकार के लोन विकल्पों के बारें में विस्तार से बताते है. इस ब्लॉग पर हम किसी भी प्रकार का लोन नहीं देते, बस लोन सम्बंधित सही जानकारी आपके साथ शेयर करते है. ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment